विदिशा में ट्रेन की चपेट में आई कॉलेज छात्रा, हुई दर्दनाक मौत

Saturday, May 03, 2025-03:51 PM (IST)

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 के पास शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक 19 साल की छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई है। छात्रा का नाम भूमि यादव था जो बीना की रहने वाली थी विदिशा के सम्राट अशोक टेक्निकल इंस्टिट्यूट में पॉलिटेक्निक इलेक्ट्रिकल की पढ़ाई भूमि यादव कर रही थी और बीना से विदिशा कॉलेज आई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कॉलेज अटेंड करने के बाद बीना अपने घर वापस भूमि यादव जा रही थी। 

भूमि ने पहले अपने दोस्तों को प्लेटफार्म पर चढ़ा दिया जब दोस्त उसे ऊपर खींच रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रेन ने भूमि को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई है, सूचना मिलते ही विदिशा रेल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News