विष्णुपुरी और नानक पैलेस कॉलोनी में तोड़े गए अवैध निर्माण, नगर निगम की टीम ने की कार्रवाई

Wednesday, Dec 11, 2024-04:20 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है,बुधवार को नगर निगम के रिमूवल अमले ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है नगर निगम और पुलिस की टीम अलसुबह ही कार्रवाई के लिए जोन 13 में पहुंची और यहां दो स्थानों पर अवैध निर्माण को तोड़ने की कारवाई शुरू की, इस दौरान विष्णुपुरी में एमओएस में किए गए 3 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र के अवैध निर्माण को पोकलेन मशीन से हटाने की कार्रवाई की गई।

यहां बहुमंजिला इमारत में अवैध निर्माण को लेकर नगर निगम के द्वारा पूर्व में भी नोटिस जारी किया था लेकिन इसके बाद भी अवैध निर्माण लगातार जारी रहा, जिस पर बुधवार को नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर बहुमंजिला इमारत के अवैध हिस्से को तोड़ दिया,इसके बाद रिमुवल की टीम ,नानक पैलेस कॉलोनी में पहुंची।

PunjabKesariयहां पर 1500 स्क्वायर फीट जमीन पर अवैध रूप से बनाए जा रहे निर्माणाधीन हॉस्टल को भी जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया। फिलहाल नगर निगम की सख्ती के बावजूद भी शहर में लगातार अवैध निर्माण का सिलसिला जारी है,ऐसे में देखना होगा की नगर निगम के अधिकारी और महापौर इस मामले में आगे क्या कदम उठाते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News