MP में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार और वाहन की टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
Sunday, Jan 19, 2025-02:28 PM (IST)
पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत इटौरी मोड़ पर भीषण/दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां तेज रफ्तार वेगनार कार अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है ,तो वहीं एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दो गंभीर घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चला रहा है।
जहां उनकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार आंध्र प्रदेश तेलंगाना से UP झांसी में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे और बीच रास्ते में ही यह भीषण हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
फिलहाल जिला अस्पताल में दो घायलों का इलाज चल रहा है, पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है।