शहडोल में तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक में मारी टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत
Sunday, Jan 19, 2025-01:51 PM (IST)
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात को भीषण सड़क हादसा हुआ है, दो युवकों की मौत हो गई है। घटना में एक व्यक्ति गंभीर घायल है। गंभीर घायल को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दोनों बाइक सवार कनाड़ी बाजार से जयसिंहनगर की तरफ जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना के बाद हाईवा चालक मौके से भाग गया है।
राहगीरों की मदद से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर उसका इलाज चल रहा है, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। अभी पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया, अभी पुलिस फरार हाईवा और उसके चालक की तलाश कर रही है।