हरदा में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने पिया कीटनाशक, इलाज के दौरान मौत

Saturday, Jan 25, 2025-12:12 PM (IST)

हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक युवक ने शुक्रवार को पत्नी से विवाद के बाद कीटनाशक पी लिया, इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह घटना टिमरनी थाना क्षेत्र की है ,यहां पर रहने वाले आसाराम ने कीटनाशक पी लिया बताया जा रहा है कि उसका अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

 इसके बाद आसाराम ने गुस्से में यह कदम उठा लिया, गंभीर हालत में उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया यहां पर इलाज के दौरान देर रात को उसकी मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई मानचंद का कहना है कि आसाराम के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटियां और एक बेटा भी है। शनिवार को अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News