प्यार से मौत तक — पत्नी की जुदाई और धमकियों ने छीनी कारोबारी की जिंदगी, सुसाइड से पहले बनाया VIDEO
Friday, Aug 29, 2025-01:57 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में भोपाल के अयोध्या नगर में रहने वाले टैंट कारोबारी हिमांशु यादव ने 11 अगस्त को अपने नरेला शंकरी स्थित घर के कमरे में फांसी लगा ली थी। युवक की मौत के 18 दिन बाद एक वीडियो सामने आया है। जिसमें युवक सुसाइड के लिए पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार बता रहा है।
उसने कहा कि मौत के लिए पत्नी वैशाली और ससुर रामलाल जिम्मेदार हैं। दोनों लगातार कॉल कर मुझे और मेरे पिता को एफआईआर दर्ज कराकर जेल भिजवाने की धमकी दे रहे हैं।
कई बार मनाने के बाद भी वैशाली लौटने को तैयार नहीं है। अपने मायके में रह रही है। 21 जुलाई को अपने पिता के साथ घर गई थी। तब से नहीं लौटी है, मुझे माफ कर देना मम्मी-पापा हमेशा के लिए जा रहा हूं....