इंदौर में शराब कारोबारी ने की आत्महत्या, 5 पन्नों के सुसाइड नोट में बयां किया दर्द, सदमें में परिजन

Tuesday, Aug 26, 2025-05:00 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी ने आत्महत्या कर ली। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मृतक की पहचान भूपेंद्र रघुवंशी के रूप में हुई है, जो लंबे समय से शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भूपेंद्र ने ब्लैकमेलिंग और मानसिक तनाव से परेशान होकर यह कदम उठाया। पुलिस को घटनास्थल से पांच पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृतक ने आत्महत्या के पीछे के कारणों का विस्तार से उल्लेख किया है। सुसाइड नोट में एक महिला सहित कई अन्य लोगों पर उसे लगातार परेशान करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है। मृतक ने अपने नोट में यह भी लिखा है कि वह इन परिस्थितियों से तंग आ चुका था और अब और संघर्ष करने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: 493000 की ब्लैकमेलिंग: अगर नहीं दिया पैसा तो तेरे मैसेज वायरल कर दूंगी, आरोपी महिला गिरफ्तार

PunjabKesari

अधिकारियों का कहना है कि सुसाइड नोट की सामग्री के आधार पर संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की जाएगी और यदि आवश्यक हुआ तो प्रकरण दर्ज किया जाएगा। भूपेंद्र की आत्महत्या से परिजनों और परिचितों में शोक का माहौल है।

परिजन का आरोप है कि मृतक को लंबे समय से कुछ लोगों द्वारा ब्लैकमेल और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है ताकि असली कारणों और जिम्मेदार लोगों तक पहुंचा जा सके। यह घटना एक बार फिर इस ओर इशारा करती है कि मानसिक तनाव और ब्लैकमेलिंग जैसे मामले किसी की जिंदगी छीन सकते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News