पसंद के लड़के से शादी करना चाहती थी बेटी लेकिन पिता को खटक गया! हत्या करके लाश फंदे पर लटकाई और पत्नी को दी धमकी
Wednesday, Aug 27, 2025-11:26 PM (IST)

अशोकनगर (MP DESK): मध्यप्रदेश में रिश्तों का कत्ल हुआ है। जिस बेटी को एक पिता ने बड़े ही नाजों से पाला था उसकी ही गला दबाकर जान ले ली! ये सनसनीखेज वारदात अशोकनगर से सामने आई है दरअसल बेटी अपनी पसंद के लड़के से शादी करना चाहती थी लेकिन पिता को ये मंजूर नहीं था। पिता ने पहले तो बेटी का गला दबाकर मार दिया और फिर फांसी के फंदे पर लटका दिया। लाश को फांसी के फंदे पर लटकाकर सुसाइड करने की अफवाह फैला दी। यही नहीं अपने अपराध को मिटाने के लिए अफरा तफरी में अंतिम संस्कार भी कर दिया।
पत्नी को दी मुंह न खोलने की धमकी
आरोपी ने पत्नी को धमकी दी कि अगर किसी के सामने मुंह खोला तो वो बाकी बच्चों को भी जान से मार देगा। लेकिन जुर्म ज्यादा दिन नहीं छिपा और पुलिस ने 4 दिन में ही आरोपी पिता के अपराध से पर्दा उठा दिया बहादरपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले बलिहार सिंह को पुलिस को उसकी बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बलिहार सिंह की 17 साल की बेटी अपनी पसंद से शादी करना चाहती थी लेकिन उसको ये बात गंवारा लगी और उसने खौफनाक कांड कर दिया। आरोपी ने पूरे प्लान से वारदात को अँजाम दिया था लेकिन पत्नी ने पति के जुर्म का पर्दाफाश कर दिया । हालांकि पत्नी डरी हुई थी लेकिन पुलिस के विश्वास दिलाने पर उसने सच्चाई उगल दी।
पत्नी ने बताया कि 23 अगस्त को उसके पति ने बेटी को सोते वक्त मार दिया था। बेटी की मारने के बाद पति ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो बाकी बच्चों को भी जान से मार देगा। लड़की पसंद के लड़के से शादी करना चाहती थी और इस पर उसका पिता से झगड़ा भी हो चुका था।