पन्ना में तेज रफ्तार यात्री बस पलटी, अमानगंज घाटी के पास हुआ हादसा, कई घायल

Sunday, Jan 19, 2025-11:51 PM (IST)

पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है, और तेज रफ्तार की वजह से आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। बता दे की पन्ना-अमानगंज रोड़ अंतर्गत अमानगंज घाटी के पास एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित हो गई, जिसमें सवार दो दर्जन के करीब यात्री घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

घायलों में महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्ग शामिल है, वहीं घटना के बाद जिला अस्पताल में लापरवाही फिर सामने आई, जहाँ पहले तो घायलों का इलाज करने के लिए डॉक्टर नही मिले, जिसके बाद घायलों के परिजनों एवं अस्पताल के कर्मचारियों के बीच तू-तू, मैं -मैं भी शुरू हो गई, जिसे पुलिस ने शांत करवाया।

PunjabKesariबताया जा रहा है कि अमानगंज से बस क्रमांक-एमपी-04, टी.ए.-5533 की स्लीपर बस जो दिल्ली गुड़गांव की ओर जा रही थी, तभी अमानगंज घाटी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं पुलिस ने तत्काल ही रेस्क्यू कर घायलों को बस से बाहर निकाला, और उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News