धान लगाने जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप पलटी 28 घायल, 8 गंभीर भोपाल रेफर

Wednesday, Jul 09, 2025-08:48 PM (IST)

रायसेन (छोटे लाल) : रायसेन जिले की तहसील गैरतगंज में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें मजदूरों को लेकर जा रही पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि इस दर्दनाक घटना में 28 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें भोपाल रेफर किया गया है। 

यह हादसा देहगांव थाना क्षेत्र के मुड़ियाखेड़ा के पास भोपाल-सागर मुख्य मार्ग पर सुबह करीब 9 बजे हुआ है। गढ़ी कस्बे के खैरुआ मोहल्ले से लगभग 40 मजदूर धान लगाने के लिए एक पिकअप वाहन में बैठकर जा जा रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 9 बजे, पिकअप वाहन मुड़ियाखेड़ा के पास तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया और घायलों को वाहन से बाहर निकाला।

PunjabKesari

सूचना मिलने पर पुलिस की 100 डायल सहायता के लिए पहुंची। सभी घायलों को तत्काल रायसेन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज शुरू किया गया। पांच लोगों की गंभीर स्थिति होने के कारण भोपाल रेफर किया है।           

यह मजदूर हुए घायल

हादसे में हरिराम कुशवाहा, दीपेश कुशवाहा, गंगाबाई अहिरवार, सोनू अहिरवार, रानी बाई, कमल ठाकुर, बलवान, केसर बाई अहिरवार, परशुराम कुशवाहा, राजेश बंसल, अंजलि, रागनी, शीला बाई, कमल सिंह, लक्ष्मी नारायण, अजय सिंह, सविता आदिवासी, कल्लू आदिवासी, पूनम बाई, हल्की अहिरवार, कमलेश आदिवासी, रूप सिंह अहिरवार, किशोरी, रानी बाई, राजकुमारी, दीपाली, लखन रैकवार, प्रवेश घायल हो गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News