ऐसे हैं MP के सरकारी स्कूलों के हालात, प्री बोर्ड में ही छात्र नकल के भरोसे

2/17/2019 4:41:22 PM

भिंड: मध्यप्रदेश में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च में प्रारंभ हो रही हैं। ऐसे में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की शैक्षणिक स्थिति फरवरी के मध्य तक भी बेहद ही चिंताजनक है। बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले बच्चों का शैक्षणिक स्तर जानने के लिए ली जा रही प्री बोर्ड की परिक्षा में कई विद्यार्धी नकल करते हुए पकड़े गए।

PunjabKesari

शिक्षकों और छात्रों की मिली भुगत की ये मुंह बोलती तस्वीरें जिले के हाई स्कूल की है। जैसे ही मीडिया की टीम स्कूल पहुंची तो देखा कि परीक्षाओं में जहां छात्र सामूहिक रूप से नकल करके उत्तर लिख रहे थे वहीं शिक्षक कमरों से बाहर बैठे धूप सेक रहे थे। मीडिया द्वारा नकल करने की की वजह पूछने पर पढाई में खस्ता हालत को लेकर छात्रों का कहना है कि कई सब्जेक्ट के टीचर तो स्कूल आते ही नहीं और जो शिक्षक आते भी हैं उन्होंने भी अपने सब्जेक्ट पूरे नहीं कराए। ऐसे में उनकी तैयारी बोर्ड परीक्षाओं के लिए ना के बराबर है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News