नरोत्तम के चेतावनी के बाद बैकफुट पर सनी लियोनी, गाने के लिरिक्स चेंज करेगा सारेगामा
Tuesday, Dec 28, 2021-01:24 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की चेतावनी के बाद आखिरकार सारेगामा ने हाल ही में रिलीज हुए गाने 'मधुबन में राधिका नाचे' का लिरिक्स बदलने का ऐलान किया है। सारेगामा तीन दिन के अंदर इस गाने को हटा देगा। इसकी जगह नए शब्दों के गाने को अपलोड किया जाएगा।
आपको बता दें कि खुद सारेगामा ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी दी है कि हमने समस्त देशवासियों की भावना का सम्मान करते हुए यह लिरिक्स बदलने का निर्णय लिया है, जिसे हम 3 दिन के अंदर सभी जगह अपलोड कर देंगे।
गृहमंत्री नरोत्तम ने दी थी चेतावनी…
गाना रिलीज होने के बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि अब चेतावनी नहीं बल्कि कार्रवाई की जाएगी। नरोत्तम ने कहा था कि इस वीडियो में अश्लील ढंग से किए गए सनी लियोनी के डांस से कहीं न कहीं हिंदू धर्म की भावनाएं आहत की जा रही हैं। यदि 3 दिनों के अंदर इन्होंने माफी नहीं मांगी और वीडियो नहीं हटाया तो विधि विशेषज्ञों से राय लेकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा था कि राधा मां हमारी भगवान हैं, देश में कई जगहों पर मां राधा के मंदिर हैं।