छिंदवाड़ा में अनोखी विदाई, ट्रक लेकर आया दूल्हा! नाचते - गाते ले गया दुल्हनियां..

Sunday, May 11, 2025-05:20 PM (IST)

छिंदवाड़ा। (साहुल सिंह): अक्सर आपने सुना होगा की दुल्हन की विदाई लग्जरी कार या हेलीकॉप्टर में हुई है। लेकिन मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक अलग ही मामला सामने आया है। जहां दूल्हे का सपना था कि वह अपनी दुल्हन को अपनी गाड़ी में लेकर आए। दूल्हे ने शादी तय होने के बाद दुल्हन को इस बारे में बताया भी था और दुल्हन ने रजामंदी दे दी, लिहाजा दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने ट्रक लेकर पहुंच गया। छिंदवाड़ा के चौरई ब्लॉक के पलटवाड़ा निवासी सोनू वर्मा का सपना था कि वह अपनी दुल्हन को अपनी खुद की गाड़ी में लेने के लिए जाएगा। 

सोनू की शादी सिवनी जिले के केवलारी में सोनम के साथ तय होने के बाद सोनू ने अपनी होने वाली पत्नी से अपनी इच्छा जाहिर की, लेकिन सोनू के पास उस समय कोई गाड़ी नहीं थी। तो उसने मेहनत करके एक ट्रक अपने नाम फाइनेंस कराया और उसको अपनी कमाई का साधन भी बनाया। शादी पर उसने दुल्हन को अपने ट्रक में ले जाने की बात कही, जिसे दुल्हन और उसके परिवार जनों ने तुरंत स्वीकार किया और दुल्हन की विदाई दूल्हे के ट्रक में हुई। दूल्हा ट्रक को चला रहा था और नाचते गाते हुए दुल्हन को विदा किया गया।

PunjabKesariयहां देखने वाली बात यह भी है कि दोनों ही अच्छे तरह से पढ़े हुए और संपन्न परिवार से संबंध रखते हैं और यदि वह चाहते तो दूसरों की तरह लग्जरी गाड़ी में विदाई करा सकते थे। आज के समय में जहां दुल्हन की विदाई लग्जरी गाड़ियों में होती है, वहां पर इस तरह की अनोखी विदाई की अब लोग चर्चा कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News