आपस में भिड़े नटराजन और सिंधिया के समर्थक, जमकर चले लात घूंसे

1/5/2019 11:07:23 AM

भोपाल: मध्य प्रदेश में 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस में गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ बड़े नेताओं में जहां पटरी नहीं बैठ रही है, वहीं समर्थक भी आपा खोने में देर नहीं कररहे। ताजा मामला मंदसौर से सामने आया है। जहां राहुल गांधी की करीबी माने जाने वाली राजीव गांधी पंचायत राज संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीनाक्षी नटराजन समर्थक और ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक आपस में भिड़ गए। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं में लात घूसे भी चले। इस दौरान ‘मीनाक्षी हटाओ- संसदीय क्षेत्र बचाओ’ के नारे भी लगाए। यह हंगामा जिला कांग्रेस के दफ्तर में हुआ जहां मीनाक्षी नटराजन कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंची थी और वे स्वयं वहा मौजूद थीं।

PunjabKesari

 

विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार बुलाई गई इस बैठक को पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन सम्बोधित करने वाली थी। लेकिन बैठक में हंगामा हो गया। यह बवाल उस समय हुआ जब सिंधिया समर्थक और मल्हारगढ़ विधानसभा से चुनाव हारे कांग्रेस प्रत्याशी परशुराम सिसौदिया ने इस बात पर एतराज किया कि बैठक में मल्हारगढ़ के कांग्रेस नेता और नटराजन समर्थक श्यामलाल जोकचंद को क्यों आने दिया। कार्यकर्ता कांग्रेस नेता व पिछले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे श्यामलाल जोकचंद्र द्वारा मल्हारगढ़ सीट पर अधिकृत प्रत्याशी परशुराम सिसौदिया के खिलाफ प्रचार करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से कार्यकर्ता नाराज थे। उन्होंने जोकचंद्र को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की। जोकचंद पूर्व में दो बार चुनाव हार चुके हैं और तीसरी बार भी दावेदारी कर रहे थे, लेकिन टिकट सिंधिया समर्थक परशुराम सिसौदिया को मिला लेकिन वे चुनाव हार गए। उनका आरोप है कि जोकचंद ने भितराघात किया और बीजेपी को वोट करवाया इसलिए उन्हें पार्टी से निष्काषित किया जाए।

 

PunjabKesari

इस बैठक में कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद्र समर्थकों के साथ पहुंचे थे। उन्हें देख विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी परशुराम सिसौदिया के समर्थक भड़क गए और हंगामा कर दिया। उन्होंने मीनाक्षी समर्थक जोकचंद्र को अब तक कांग्रेस से निष्कासित नहीं करने पर विरोध किया। पूर्व सांसद नटराजन व कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश रातड़िया के खिलाफ नारे लगा दिए। गरमा-गरमी के बीच सिसौदिया समर्थक कुमड़ावदा सरपंच नंदकिशोर पाटीदार व जोकचंद्र समर्थक आईटी सेल प्रदेश सचिव अजय नागरिया के बीच हाथापाई हो गई। दोनों के बीच जमकर लात-घूसे चले। कार्यकर्ताओं ने नटराजन से जोकचंद्र को निष्कासित करने की मांग की। इस दौरान ‘मीनाक्षी हटाओ- संसदीय क्षेत्र बचाओ’ के नारे भी लगाए गए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News