इंदौर एयरपोर्ट पर दो पासपोर्ट के साथ मोहम्मद कलाम राइन नाम का संदिग्ध गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

Tuesday, Nov 19, 2024-05:04 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर एयरपोर्ट पर शारजाह से आये एक व्यक्ति को दो पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया है, दोनों ही पासपोर्ट पर अलग अलग नाम और अलग अलग एड्रेस दर्ज है, पूरा मामला सामने आने के बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इसकी शिकायत एरोड्रम थाने में दर्ज करवाई है जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

PunjabKesari

इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने एयरपोर्ट ऑफिसर की शिकायत पर शारजाह से आए एक यात्री पर गलत पासपोर्ट के साथ यात्रा करने के मामले में कार्रवाई की है। दरअसल इंदौर एयरपोर्ट इमिग्रेशन शाखा के अधिकारी द्वारा एरोड्रम थाने पर एक लिखित आवेदन दिया गया था जिसमें बताया गया था कि मोहम्मद कलाम राइन नाम का व्यक्ति शारजाह से इंदौर आने वाली फ्लाइट से इंदौर एयरपोर्ट पर उतरा था। यही पर इमिग्रेशन के दौरान व्यक्ति के पासपोर्ट में अंकित जन्म दिनांक और उनकी उम्र में अंतर दिखा, इसके बाद अधिकारियों ने व्यक्ति से पूछताछ की और उसकी तलाशी ली। इसी दौरान व्यक्ति के पास से एक और पासपोर्ट मिला जिस पर डेट ऑफ बर्थ और एड्रेस अलग मिला। इसके बाद मामले की शिकायत एरोड्रम थाने पर की गई। पूरे मामले में पुलिस ने अपनी जांच भी शुरू की है। इसमें सेंट्रल एजंसियों को भी मामले की जानकारी दी है। पुलिस के अनुसार किसी भी व्यक्ति के दो पासपोर्ट नहीं हो सकते हैं। ऐसे में पूरे मामले में मोहम्मद कलाम राइन नाम के व्यक्ति का रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News