ज़हर खिलाकर स्विफ्ट डिजायर कार चोरी करने वाला गिरफ्तार, नागपुर से पहुंचा था MP

Friday, Dec 31, 2021-07:30 PM (IST)

कटनी(संजीव वर्मा): नागपुर के गणेशपेठ थाना क्षेत्र में जहर खिलाकर कार चोरी करने वाले एक शख्स जावेद अहमद कटनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद कटनी पुलिस ने आरोपी को नागपुर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस उसे नागपुर ले जा रही है। साथ ही आरोपी से कार भी बरामद की है।

PunjabKesari

कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि उन्हें नागपुर के गणेशपेठ थाने की पुलिस ने सूचना देते हुए बताया कि नागपुर के गनेशपेठ थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति को कटनी जिले के मिशन चौक निवासी जावेद अहमद ने ज़हर खिला उसकी स्विफ्ट डिजायर कार चोरी कर कटनी ले आया जिस सूचना पर कोतवाली पुलिस और नागपुर के गणेश पेठा थाने की पुलिस के साथ देररात मिशन चौक निवासी आरोपी जावेद अहमद को घेराबंदी कर हिरासत में लिया है और नागपुर पुलिस के हवाले किया...कोतवाली पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी जावेद अहमद अपने आप को ऑटो संघ का अध्यक्ष बताता है और पूर्व में भी आरोपी जावेद अहमद के खिलाफ मामला दर्ज है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News