ज़हर खिलाकर स्विफ्ट डिजायर कार चोरी करने वाला गिरफ्तार, नागपुर से पहुंचा था MP
Friday, Dec 31, 2021-07:30 PM (IST)

कटनी(संजीव वर्मा): नागपुर के गणेशपेठ थाना क्षेत्र में जहर खिलाकर कार चोरी करने वाले एक शख्स जावेद अहमद कटनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद कटनी पुलिस ने आरोपी को नागपुर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस उसे नागपुर ले जा रही है। साथ ही आरोपी से कार भी बरामद की है।
कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि उन्हें नागपुर के गणेशपेठ थाने की पुलिस ने सूचना देते हुए बताया कि नागपुर के गनेशपेठ थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति को कटनी जिले के मिशन चौक निवासी जावेद अहमद ने ज़हर खिला उसकी स्विफ्ट डिजायर कार चोरी कर कटनी ले आया जिस सूचना पर कोतवाली पुलिस और नागपुर के गणेश पेठा थाने की पुलिस के साथ देररात मिशन चौक निवासी आरोपी जावेद अहमद को घेराबंदी कर हिरासत में लिया है और नागपुर पुलिस के हवाले किया...कोतवाली पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी जावेद अहमद अपने आप को ऑटो संघ का अध्यक्ष बताता है और पूर्व में भी आरोपी जावेद अहमद के खिलाफ मामला दर्ज है।