नए रोल के लिए सोशल मीडिया पर ताई, समर्थकों ने जमकर दी बधाई
Wednesday, Jun 05, 2019-01:12 PM (IST)

इंदौर: मंगलवार का दिन सुमित्रा महाजन यानी ताई के नाम रहा। सोशल मीडिया में उनके नाम कल बधाईयों का सिलसिला रहा। जिसकी बड़ी वजह एक झूठी खबर थी कि उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है। खबर आने की देर थी कि सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गई।
लोकसभा नतीजों के बाद पार्टी ताई को बड़ी भूमिका देने संंबंधी विचार कर रही है। इसी बीच अचानक खबर आ गई कि ताई को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है। खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बधाई की सिलसिला शुरु हो गया। ताई के समर्थकों से लेकर पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय तक ने लगे हाथ ताई को बधाई दे डाली।मालवीय ने फेसबुक और ट्वीटर पर बधाई ट्वीट कर दी। हालांकि बाद में स्पष्ट हो गया कि यह एक अफवाह है। वहीं अपनी गलती का एहसास होते ही मालवीय ने फौरन अपनी पोस्ट हटा ली।
बात दें कि इंदौर से लगातार 8 बार सांसद चुने जाने के बाद इस बार लोकसभा चुनाव के लिए वे मैदान में नहीं उतरी। हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले टिकट को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन बाद में उन्होंने खुद ही एक ओपन लैटर जारी कर टिकट की दौड़ से खुद को अलग कर लिया था।