टीचर ने स्कूल टॉयलेट में जबरन उतरवाए छात्राओं के कपड़े, मना करने पर वीडियो वायरल करने की दी धमकी

Saturday, Aug 03, 2024-06:39 PM (IST)

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर के एक स्कूल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल में एक टीचर ने मोबाइल लाने के आरोप में छात्राओं के कपड़े उतरवा दिए। नाराज परिजनों ने मल्हारगंज पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। SI एम धुर्वे ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

छात्राओं के परिजनों का आरोप है कि, सरकारी शारदा गर्ल्स हायर सैकेंडरी स्कूल के एक शिक्षक कक्षा में मोबाइल की घंटी बजने के बाद लड़कियों को टॉयलेट में ले गए और उन्हें कपड़े उतारने के लिए कहा। शिकायत के अनुसार, न सिर्फ कपड़े उतरवाए गए बल्कि शिक्षकों ने कहा कि अगर मोबाइल लाने की बात स्वीकार नहीं की तो वीडियो शूट कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा।

PunjabKesari

वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल सीमा जैन ने कहा कि एक कक्षा में छात्रा को मोबाइल फोन के साथ पाया गया। उसके बाद उसके माता-पिता को इस बारे में बताया गया है। घटना पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News