5वें दिन की एकता यात्रा का मऊरानीपुर में हुआ विराम, बॉलीवुड सितारों, राजनीतिक हस्तियों के साथ साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे लोग
Tuesday, Nov 26, 2024-12:25 PM (IST)
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : जात-पात का भेद मिटाकर सभी हिंदुओं को एकजुट करने के लिए संतों की तपोभूमि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं। 5वें दिन पदयात्रा का विराम मऊरानीपुर में हुआ। रास्ते में हजारों की तादाद में लोग सनातन के लिए सड़क पर उतरे हैं। लोगों का जोश हाई दिख रहा है। महाराजश्री लोगों को जात-पात से ऊपर उठने का संकल्प दिला रहे हैं। पांचवें दिन यात्रा में जहां संत वृद्ध शामिल हुए वहीं राजनैतिक लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दी।
9 दिवसीय सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 5वें दिन धसान नदी के किनारे देवरी बंधा से शुरू हुई। महाराजश्री ने सभी पदयात्रियों का उत्साह बढ़ाया। वहीं आसपास के मंदिरों से आए संत भी उपस्थित हुए। बागेश्वर महाराज जात-पात, छुआछूत, आपसी द्वेषभाव को कुचलने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई धर्म के विरोध में गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ सड़कों पर उतरना पड़ेगा। यात्रा में जहां भी देखो लोगों का हुजूम दिखाई दे रहा है जिस गांव से यात्रा जा रही है उस गांव के लोग घरों में तालाबंदी कर यात्रा में अपनी उपस्थिति दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि भले ही हम ज्यादा दूर तक नहीं जा रहे लेकिन महाराजश्री यहां से निकले हैं तो उन्हें अपना समर्थन हम जरूर देंगे। यात्रा में हनुमानगढी के महंत राजू दास महाराज, फिल्म अभिनेता संजय दत्त, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, आशुतोष तिवारी अध्यक्ष मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड, विधायक अरविंद पटेरिया, रमेश मेंदोला, संजय सत्येंद्र पाठक, डॉ रश्मि आर्य मऊरानीपुर विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष आयुष श्रीवास, पूर्व विधायक विक्रम सिंह नाती राजा, अजय टंडन शामिल हुए।
जब दिव्यांग के साथ महाराजश्री ने ली सेल्फी
इस यात्रा में ऐसे लोग भी साथ में चल रहे हैं जो दूसरों के सहारे हैं। नेत्रों से दिव्यांग एक युवक अपने साथ एक सहयोगी को लेकर यात्रा में चल रहा है। नवीन नाम का यह युवक हाथ में भगवा ध्वज लिए यात्रा में चल रहा है। वहीं बड़ागांव में कमर से नीचे दिव्यांग महाराजश्री के चरणों में फूल समर्पित करने घिसटकर आ रहा था। सेवादारों ने महाराजश्री से मिलवाया। महाराजश्री ने स्वयं उसके साथ सेल्फी ली। महाराजश्री से मिलकर दोनों दिव्यांग अत्यंत अभिभूत हुए।ॉ
आपसी भेदभाव मिटाकर सभी एक हों
हरियाणा के रेसलर जाने-माने खिलाड़ी द ग्रेट खली मऊरानीपुर के पहले दोपहर भोजन विश्राम में यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने यात्रा के समूह और आसपास के लोगों के हुजूम को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजश्री के संकल्प को पूरा करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। महाराजश्री जात-पात और भेदभाव मिटाने का जो अभियान चला रहे हैं उसको आगे बढ़ाना है। आपस में भाईचारा रहेगा तो हमारा देश मजबूत बनेगा। उन्होंने कहा कि जहां एकजुटता है वहीं शक्ति है।
मैं महाराज जी के साथ हूं और रहूंगा: संजय दत्त
मऊरानीपुर के पास यात्रा में जाने-माने फिल्मी कलाकार संजय दत्त शामिल हुए। उन्होंने महाराजश्री की पैदल यात्रा का समर्थन करते हुए कहा कि ये बहुत अच्छा कार्य है। महाराजश्री भले ही मुझे बड़ा भाई कहते हैं लेकिन मैं उनको गुरूजी ही बोलता हूं और उनकी इस यात्रा का समर्थन करता हूं। उन्होंने कहा कि वे हमेशा महाराजजी के साथ रहेंगे। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में उन्होंने यात्रा की सफलता की शुभकामनाएं दीं।
बुन्देली गायिका कविता शर्मा ने गाया गीत
जहां एक ओर रात में अंजली द्विवेदी के भजनों की प्रस्तुति हुई वहीं उसके द्वारा रास्ते में जोशीले गीतों की प्रस्तुति दी गई। सुबह यात्रा शुरू होने के पहले मंच से जाने-मानी बुन्देली गायिका कविता शर्मा ने अपने सबसे ज्यादा वायरल हुए गीत आगड़ दम-बागड़ दम की प्रस्तुति दी। महाराजश्री भी गीत की लाइन सुनकर गुनगुनाने लगे।