बांग्लादेश में हिंदू अत्याचार को लेकर छतरपुर में जबरदस्त विरोध,पब्लिक टॉयलेट और सड़कों पर बांग्लादेशी झंडे लगाकर पैरों से रौंदे गए
Thursday, Dec 25, 2025-03:47 PM (IST)
छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर में बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और नृशंस हत्या की घटना को लेकर शहर में लोगों का गुस्सा सड़कों पर दिखाई दिया। छतरपुर की जनता में इसको लेकर काफी आक्रोश है। हिंदुओ के खिलाफ हो रही प्रताड़ना को लेकर लोगो में रोष और उबाल है। इस सिलसिले में चाक-चौराहों और पब्लिक टॉयलेटों में बांग्लादेश के झंडे और पोस्टर लगाए गए, जिन्हें लोगों ने पैरों, जूते-चप्पलों और वाहनों के नीचे रौंदकर विरोध जताया।

छत्रसाल चौराहे पर प्रदर्शन, सैकड़ों युवा हुए शामिल

छतरपुर शहर के छत्रसाल चौराहे पर लोगों का उबाल देखने को मिला। यहां सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला। प्रदर्शनकारी चौराहे पर पहुंचे और बीच सड़क पर बांग्लादेशी झंडे और बैनरों को कीलों से ठोककर लगाया, इसके बाद उन्हें पैरों तले रौंदा गया।
हिंदू युवक की हत्या की कड़ी निंदा, दोषियों पर कार्रवाई की मांग..
इस प्रदर्शन की जानकारी लगते ही शहर के विभिन्न इलाकों से लोग मौके पर एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हुई हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
पुलिस-प्रशासन रहा सतर्क..
शहर में लगाए गए पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हालांकि पूरे घटनाक्रम के दौरान कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनी। पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद रहा और स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी। लिहाजा पब्लिक टॉयलेट और सड़कों पर बांग्लादेश के झंडे को पैरों तले रौंदकर लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना गुब्बार निकाला और बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए

