जहां की थी बदमाशी वहीं निकाला जुलूस...आगजनी मामले में फरार आरोपियों ने कान पकड़ की तौबा

Tuesday, Oct 15, 2024-06:14 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में दुकानों में आगजनी मामले में फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों का पहले पुलिस ने जुलूस निकाला। दरअसल, इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के दीप माला ढाबे के पास एक स्क्रैप कारोबारी और खाने-पीने की दुकान में कुछ बदमाशों के द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे। जिसमें फरियादी स्क्रैप कारोबारी के द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी।

PunjabKesari

मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना के सभी आरोपियों को हिरासत में लिया और जहां आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था वहीं पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला।

PunjabKesari

वहीं इस पूरी घटना को अंजाम देने के पीछे अड़ीबाजी की बात सामने आई है। जिसमें आरोपी फरियादी से अड़ीबाजी कर पैसे की डिमांड कर रहे थे। जिसे न देने पर बदमाशों द्वारा यह आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News