इश्क में लड़के ने बाप-दादा की सारी कमाई उड़ा दी ! धोखा देकर गई तो पुलिस के सामने 922 पेज पर सबूत लेकर पहुंचा

Friday, Feb 07, 2025-08:19 PM (IST)

रीवा (गोविंद सिंह) : प्यार अंधा होता है... इसका उदारहरण मध्य प्रदेश के  रीवा में देखने को मिला। जहां इश्क में पड़ कर एक युवक ने अपने बाप दादा की सारी कमाई उस पर उड़ा दी। खास बात यह कि लाखों रुपए खर्च करवाने के बाद उसकी प्रेमिका उसे छोड़कर किसी दूसरे के साथ चली गई है। ऐसे में अक्सर देखा जाता है कि लड़का या तो गम में डूब कर नशा करने लगता है, सैड सॉन्ग सुनता है या कुछ नेगेटिव कदम उठाता है। लेकिन यहां युवक ने समय रहते होश संभाले और अपनी प्रेमिका की शिकायत पुलिस में की है। उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रेमिका के खिलाफ 922 पेज के सबूत लेकर पहुंचा। पीड़ित युवक का दावा है कि उसने प्रेमिका को एक करोड़ रुपए से अधिक की रकम दी थी, जिसमें महंगे गिफ्ट, नकदी और अन्य सामान शामिल है। शिकायत के बाद लड़की के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और लड़की की तलाश शुरू कर दी है।

PunjabKesari

हैरान कर देने वाला मामला जिले के आजाद नगर का है। जहां विवेक शुक्ला ने बताया कि उसकी प्रेमिका पूर्व विधायक की भतीजी है। प्यार में धोखा खाए प्रेमी विवेक ने जब अपने गिफ्ट वापस मांगे तो अब उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उसने आरोप लगाया कि बीएसपी के पूर्व विधायक अब भारतीय जनता पार्टी की शरण में है जिसके कारण उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

PunjabKesari

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे प्रेमी ने बताया कि तकरीबन 3 साल 6 माह पूर्व लड़की से उसकी मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार होने के बाद शादी का वादा किया गया लेकिन प्रेमिका ने धोखा दे दिया। इस दरमियान प्रेमी ने देश के विभिन्न हिस्सों में अपने प्रेमिका के लिए उपहार खरीदे गए जिसका डाटा आज प्रेमी भी उसके पास है और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी पेश किया है। इस दौरान प्रेमी ने कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई है जिसमें उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। विवेक ने यह भी बताया कि प्रेमिका ने उसे अपने पुराने प्रेमी के खाते में भी पैसे डलवाए थे और उससे शादी का वादा किया था। अब प्यार में धोखा खाने के बाद विवेक शुक्ला अपने दिए हुए उपहार और पैसों की मांग कर रहा है जिसके लिए पुलिस थाना सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शिकायत की गई है। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News