मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले हाइवे का पुल क्षतिग्रस्त, आवागमन प्रतिबंधित

Monday, Jul 15, 2024-07:57 PM (IST)

मंडला (अरविंद सोनी) : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाला एक मात्र नेशनल हाईवे-30 क्षतिग्रस्त हो गया। पुल पर बड़ी बड़ी दरारें पड़ गई है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मंडला जिले के धवई पानी और मंगली के बीच बना पुल क्षतिग्रस्त की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां पुल क्षतिग्रस्त होने पर प्रशासन ने आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है,जिससे हाइवे के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

PunjabKesari

बता दें कि नेशनल हाईवे 30 में छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा धवई पानी से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मंगली पहुंचने के ठीक पहले एक पुल जर्जर हो गया है, जिसके चलते नेशनल हाईवे में आवागमन अवरुद्ध हो गया है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

PunjabKesari

आरोप है कि पुल निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है। रोड जगह-जगह खराब हो गया था और पुलिया क्रेक हो गए थे। आज इन्हीं सभी कारणों के चलते हाइवे में जाम लग गया है, जिससे क्षेत्र के टोल प्लाजा और सडक़ के माध्यम से पहुंचने वाले कच्चा माल के व्यापारियों को काफी प्रभाव पड़ सकता है, साथ ही इस क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News