नाबालिग कार चालक ने मचाया गदर, जो भी सामने आया रौंदता गया, 10 से 12 घायल, एक की गई जान

Monday, Oct 27, 2025-12:28 AM (IST)

बेमेतरा (ममता ग्वालवंशी):बेमेतरा से एक हिलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक तेज़ रफ्तार कार ने दहशत फैला दी। हाईस्पीड कार के कहर से अफरा तफरी मच गई। कांटेली से सिग्नल चौक तक ये कार लोगों को रौंदते हुए पहुंची। लगभग 10 से 12 लोगों को इस कार ने टक्कर मारी है, जिसमें मौके पर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकी कई गंभीर रूप से घायल हैं।

PunjabKesari

चश्मदीदों के अनुसार, कार इतनी तेज़ रफ्तार में थी कि जो सामने आया वो उड़ता ही गया। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लिहाजा घायल लोगों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस कार और चालक की पहचान कर रही है।

शहर के जाने-माने व्यापारी परिवार के नाबालिग बच्चे पर कार चलाने का आरोप

वहीं इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि शहर के जाने-माने व्यापारी का नाबालिग बच्चा कार को चला रहा था। पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया जा रहा है । लोग कह रहे हैं कि गाड़ी और चालक को शहर से बाहर निकाल दिया गया । लिहाजा आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News