बैरसिया में युवक की संदिग्ध मौत, नंगे पैर CM हाउस पहुंचा पिता, लगाई न्याय की गुहार
Thursday, Apr 03, 2025-03:51 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): बैरसिया के विदिशा रोड़ पर एक ऑटो में संतोष यादव का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया, लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
संतोष यादव के पिता ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक संतुष्टिजनक न्याय नहीं मिलेगा, मुख्यमंत्री निवास पर ही बैठेंगे।
परिजनों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की माँग को लेकर बैरसिया से भोपाल तक 40 किलोमीटर का पैदल मार्च शुरू किया है। उनका कहना है कि वे सीएम मोहन यादव से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे और जब तक सही कार्रवाई नहीं होती, तब तक मुख्यमंत्री निवास पर धरने पर बैठेंगे।
बता दें कि संतोष RSS का स्वन्यसेवक था। उसका शव ई रिक्शा में लटका मिला था पुलिस इसको सुसाइड बता रही है, जबकि ई रिक्शा में कोई भी फाँसी नहीं लगा सकता है। फ़िलहाल संतोष के पिता भोपाल पहुंच चुके हैं और अब उनको सीएम से मिलने का इंतज़ार है।