मुख्यमंत्री ने गोलू शुक्ला समर्थकों को दी हिदायत कहा- गोलू के नंबर बढ़वाना चाहते हो या कम कराने हैं
Tuesday, Oct 28, 2025-12:55 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : भंडारी मिल चौराहे पर विधायक गोलू शुक्ला द्वारा आयोजित विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के समरसता सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अपने संबोधन के बीच गोलू शुक्ला समर्थकों को कहना पड़ा की गोलू के नंबर बढ़वाना चाहते हो या कम करवाना चाहते हो। दरअसल जब मुख्यमंत्री संबोधन के लिए खड़े हुए तब गोलू शुक्ला समर्थकों ने नारेबाजी प्रारंभ कर दी। मुख्यमंत्री द्वारा नारेबाजी बंद करने के लिए कहने के बाद भी समर्थक नहीं माने तब आखिर मुख्यमंत्री को यह टिप्पणी करना पड़ी।
बता दें कि सीएम मोहन यादव ने इंदौर में सोमवार को सीवर लाइन परियोजना का भूमिपूजन किया। 30 करोड़ की लागत से इंदौर में नई सीवर लाइन तैयार होगी। इस दौरान सीएम ने कहा कि हर समाज को साथ लेकर चलना ही हमारी सरकार का उद्देश्य। इसके बाद सीएम सामाजिक समरसता सम्मेलन में शामिल हुए।

