मॉडल खुशबू की कोख में था कासिम का बच्चा, फटी मिली गर्भाशय नली...पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
Tuesday, Nov 11, 2025-02:18 PM (IST)
भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी में मॉडल खुशबू वर्मा की रहस्यमयी मौत के मामले में शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, 27 वर्षीय खुशबू वर्मा गर्भवती थीं और उनकी फैलोपियन ट्यूब (गर्भाशय नली) फटने से आंतरिक रक्तस्राव हुआ, जिससे उनकी मौत हुई। डॉक्टरों ने प्रारंभिक तौर पर इसे प्रेग्नेंसी कॉम्प्लिकेशन से हुई मौत की संभावना बताई है। इस मामले में खुशबू का बॉयफ्रेंड कासिम पुलिस हिरासत में है। दोनों पिछले डेढ़ साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। कासिम ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि खुशबू के गर्भ में उसका ही बच्चा था और वे जल्द शादी करने वाले थे। उसने खुद को निर्दोष बताया है, जबकि खुशबू के परिजनों ने उस पर मारपीट और प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।
दो महीने पहले हुआ था विवाद
खुशबू की बड़ी बहन काजल अहिरवार ने पुलिस को बताया कि दो महीने पहले कासिम और खुशबू के बीच उसके एक दोस्त की पत्नी को लेकर विवाद हुआ था। उस समय कासिम ने खुशबू के साथ हाथापाई की थी।
डेढ़ महीने तक बंद था फ्लैट
दोनों भानपुर मल्टी में साथ रह रहे थे, लेकिन करीब डेढ़ महीने से फ्लैट बंद था क्योंकि कासिम शराब तस्करी के मामले में जेल गया हुआ था। जेल से लौटने के बाद दोनों फिर साथ रहने लगे। खुशबू की मां ने बताया कि बेटी की तबीयत उज्जैन से भोपाल लौटते वक्त बिगड़ी थी। अस्पताल ले जाते समय कासिम उसे बेसुध हालत में छोड़कर भाग गया।
मॉडलिंग से बनाना चाहती थी करियर
खुशबू बीए फर्स्ट ईयर के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी थी। वह पिछले तीन साल से भोपाल में रहकर लोकल ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग और पार्ट टाइम जॉब करती थी। परिवार के मुताबिक, वह अपने करियर को लेकर महत्वाकांक्षी थी और अक्सर “आगे बढ़ने” की बात करती थी। वहीं खुशबू की मां ने कहा “मेरी बेटी को इंसाफ दो… जिसने उसकी जान ली, उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए।”
जांच जारी, बॉयफ्रेंड से पूछताछ में जुटी पुलिस
डीसीपी जोन-4 मयूर खंडेलवाल ने बताया कि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में प्रेग्नेंसी कॉम्प्लिकेशन की पुष्टि हुई है, लेकिन शरीर पर चोटों के निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल विस्तृत रिपोर्ट आने का इंतजार है और पुलिस कासिम से लगातार पूछताछ कर रही है।

