कांग्रेस विधायक ने किया बड़ा खुलासा- बोले, ''BJP ने की मुझे खरीदने की कोशिश''

1/9/2019 8:46:18 AM

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बीजेपी पर 'हॉर्स ट्रेडिंग' के आरोप की पुष्टि कांग्रेस विधायक ने कर दी है। सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह ख़ुलासा किया है कि बीजेपी ने उन्हें खरीदने की पेशकश की थी। कुशवाह ने सीधे-सीधे बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा और विश्वास सारंग का नाम लिया है। बैजनाथ कुशवाह का कहना है कि 'चुनाव परिणाम आने के बाद उनके एक मित्र उन्हें अपने साथ एक जगह ले  गए थे।

PunjabKesari

 

वहां नरोत्तम मिश्रा और विश्वास सारंग मौजूद थे। कुशवाह का कहना है बीजेपी के दोनों नेताओं ने उनसे खुलकर कहा था कि वो उनकी गरीबी दूर कर देंगे। आपकी जिंदगी बदल देंगे,मिनिस्ट्री दिला देंगे।" बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलवा देंगे। जितना पैसा चाहो उतना पैसे देंगे.मुंह मांगी रकम दी जाएगी।

कुशवाह का कहना है 'विधायक बाबू जंडेल मीणा से भी बीजेपी नेताओं ने संपर्क कर इसी तरह की पेशकश की थी। बैजनाथ कुशवाह ने कहा मैंने इस पूरी घटना की जानकारी सीएम कमलनाथ और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को दे दी थी। उन्होंने कहा कि 'मैं अपनी पार्टी के प्रति निष्ठा रखता हूं। अब तक जो कुछ मिला वो मुझे कांग्रेस ने दी दिया है। अगर बीजेपी मुझे अरबों रुपए देगी तब भी मैं बिकने के लिए तैयार नहीं हूं।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News