जिस बंजर में जीना मुश्किल था, वहां दंपति ने पहाड़ काटकर निकाला पानी, अब लहरा रहीं फसलें...

3/23/2021 2:25:39 PM

टीकमगढ़ : कहते हैं कि कुछ करने का जज्बा हो तो हर राह आसान हो जाती है। बस इरादों में दम होना चाहिए फिर आपकी कमजोरी भी आपकी ताकत बन जाती है। आपके हौंसलों के आगे हर मुश्किल राह आसान हो जाती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव में एक बुजुर्ग दंपति ने। बता दें कि इस  दंपत्ति ने अपनी 2 एकड़ बंजर जमीन पर 7 साल तक पहाड़ काटकर एक कुंआ खोदा और 20 फीट की खुदाई करने के बाद पत्थरों से पानी निकाल लिया।
PunjabKesari

पानी मिलने के बाद दोनों ने बंजर जमीन पर बगिया लगाई और उसे हरा-भरा कर दिया। अब वह उसी कुंए के पानी से बगीचे की सिंचाई करते है।  पचिया अहिरवार ने अपने पति हरिराम अहिरवार के साथ मिलकर मजदूरी करती थी। जिससे उन्हें आजीविका चलाने में परेशानी होने लगी। बताया जा रहा है कि इस बुजुर्ग दंपत्ति ने अपनी बंजर जमीन को उपजाऊ बनाने के लिए  कई सरकारी दफ्तरों को गेट खटखटाए और कई अधिकारियों के हाथ जोड़े, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई।  
PunjabKesari
जिसके बाद पचिया अहिरवार ने अपने पति को कुंआ खोदने के लिए कहा, पत्नी से प्रेरणा लेकर हरिराम ने पहाड़ काटकर कुंआ खोदने की शुरुआत की।पचिया अहिरवार बताती हैं सरकारी मदद नहीं मिलने पर हमने एक दूसरे को हिम्मत बंधाई और कुंआ खोदने में जुट गए। पानी मिलने के बाद हमने करीब अब हमारी बगिया में आम, अमरूद, आंवला, नींबू और पपीता सहित कई फलदार पौधे लगे हैं। इसी से परिवार का गुजारा चलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

kirti

Recommended News

Related News