पत्नी ने खाया जहर, पति ने खुद को गोली मारी! दंपति ने आपसी विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम
Tuesday, Mar 04, 2025-05:44 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की गणेश धाम कॉलोनी में रहने वाले पति पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पहले तो पत्नी ने जहर खा लिया और उसके कुछ देर बाद पति ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। महिला को गंभीर हालत में हॉस्पिटल भेजा गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
दरअसल पूरी घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की गणेश धाम कॉलोनी की है। जहां सोमवार रात पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि अजब सिंह राजपूत ने 12 बोर की बंदूक से खुद को गोली मार ली और उसकी मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी बबीता ने जहर खा लिया।
वही मृतक के परिजन ने बताया कि पति पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था जिसके चलते पहले पत्नी बबीता ने जहरीला पदार्थ खाया और पति अजब सिंह ने बाद में लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर अपनी जिंदगी खत्म कर दी। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।