सतपुड़ा टाइगर रिजर्व: बाघिन के साथ अठखेलियां करते नजर आए शावक, पर्यटकों ने कैमरे में कैद की तस्वीरें

Tuesday, Nov 21, 2023-06:38 PM (IST)

नर्मदापुरम(गजेंद्र राजपूत): नर्मदापुरम जिले में स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बोरी रेंज में जंगल सफारी के दौरान पर्यटक उस वक्त रोमांचित हो उठे जब पर्यटकों को टाईगर का एक खुशहाल परिवार दिखाई दिया। पर्यटकों ने यह नजारा अपने कैमरे में कैद करके वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में बाघिन तीन बच्चों के साथ देखी गई, वीडियो में बाघिन एक बच्चे को लाड कर रही है तो दो बच्चे अठखेलियां कर मस्ती के मिज़ाज में हैं।

PunjabKesari

करीबन दो मिनट का यह वीडियो प्रकृति प्रेमियों को सुकून देने वाला है। वही सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बेहतर वन प्रबंधन का साक्षी भी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News