भोपाल नगर निगम अध्यक्ष की मुहिम का दिख रहा असर, साधु संत भी आए समर्थन में !

Tuesday, Mar 04, 2025-08:08 PM (IST)

भोपाल (इज़हार हसन) : नगर निगम भोपाल के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की होली में भोपाल की सड़कों को बचाने को लेकर चलाई गई मुहिम का असर दिखाई देना शुरू हो गया है। आमजन के साथ-साथ साधु संत भी निगम अध्यक्ष की महिम के समर्थन में खुलकर आ गए हैं और आमजन से भोपाल की सड़कों को बचाने की अपील कर रहे हैं।

दरअसल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने नगर निगम कमिश्नर को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने मांग की है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान भोपाल की सड़कों की रिपेयरिंग की गई है और नई सड़कें भी बनाई गई हैं। जिसके बाद अब भोपाल में सड़कों की हालत बहुत अच्छी हो गई है। वहीं अब होली का त्योहार नज़दीक है और होली जलाने के लिए डंडे को सड़क पर गाड़ा जाता हैं और होली को सड़क पर ही जलाते हैं अगर ऐसा हुआ तो सड़क में गड्ढे हो जाएंगे और होली जलाने से सड़क का डामर भी जल जाएगा। निगम अध्यक्ष ने कमिश्नर से मांग की है कि होली को जलाने के लिए सड़क पर डंडा नहीं गाड़ा जाए और ना ही सड़क पर होली को जलाया जाए बल्कि सड़क के पास में खाली जगह पर होली का डंडा गाड़ा जाए और वहीं होली को जलाया जाए जिससे कि भोपाल की सड़कें सुरक्षित और सुंदर रह सकें।

PunjabKesari

निगम अध्यक्ष की मुहिम का साधु संतों ने किया समर्थन

वहीं निगम अध्यक्ष की इस मुहिम का न सिर्फ आमजन बल्कि साधु संत भी समर्थन कर रहे हैं। साधु संतों ने भोपाल की जनता से अपील की है कि वह सड़क के बीच में होलिका दहन ना करते हुए सड़क किनारे खाली जगह पर होलिका दहन करें जिससे कि भोपाल की सड़कें सुरक्षित और सुंदर बनी रहें। मध्य प्रदेश संत पुजारी संघ के अध्यक्ष पंडित नरेंद्र दीक्षित ने निगम अध्यक्ष की इस मुहिम का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि बीच सड़क पर होलिका दहन ना हो जिससे सड़कों का नुकसान ना हो। अभा संत समिति के प्रदेश अध्यक्ष महंत अनिलानंद महाराज ने भी निगम अध्यक्ष की मुहिम का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि भोपाल की सड़कें हाल ही में सुंदर बनी है उनके बीचों-बीच होलिका दहन नहीं करना चाहिए। होलिका दहन रोड के साइड में कहीं जगह देखकर किया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News