सिंगरौली में मनमानी की हद: डीईओ ने खुद शिक्षक को प्रशिक्षण पर भेजा, फिर उसी पर ठोक दिया कारण बताओ नोटिस
Saturday, Nov 01, 2025-01:49 PM (IST)
सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह का मनमाना व लापरवाह रवैया सामने आया है. अमरकंटक में प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने गए माध्यमिक शिक्षक को डीईओ ने निर्वाचन कार्य में असहयोग करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
अनूपपुर जिले के अमरकंटक में 25 से 31 अक्टूबर तक श्री कल्याण सेवा आश्रम ट्रस्ट में अंतर संभागीय जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. शिक्षकों को प्रशिक्षण शिविर में भेजने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राचार्यों को पत्र लिखा था.
जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर हायर सेकंडरी स्कूल निवास ने पदस्थ माध्यमिक शिक्षक अरुण कुमार साहू को निवास प्राचार्य ने शिविर में जाने के लिए कार्यमुक्त किया था.लेकिन इसी बीच जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक अरुण कुमार साहू को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया.31 अक्टूबर को डीईओ के यहां से जारी नोटिस में बताया गया है कि माध्यमिक शिक्षक अरुण कुमार साहू ने निर्वाचन कार्य में असहयोग किया है.जबकि इसी कारण बताओ नोटिस में डीईओ ने बताया है कि 30 अक्टूबर को अरुण कुमार साहू को बीएलओ नियोजित किया गया है.
शिक्षक अरुण कुमार साहू ने बताया कि उन्हें बीएलओ नियोजित किए जाने की जानकारी 31 अक्टूबर को ही व्हाट्सएप के माध्यम से मिली.और कुछ ही घंटे बाद कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया.जिला शिक्षा अधिकारी के इस आदेश से उनकी लापरवाह कार्यप्रणाली सामने आई है. फिलहाल कारण बताओ नोटिस में शिक्षक से 3 दिवस में संतोषजनक जवाब मांगा गया है.

