बागेश्वर धाम में खुला पहला ATM, बाबा बागेश्वर ने पूजन कर किया शुभारंभ

Wednesday, Apr 02, 2025-07:51 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम में ATM खुल गया है जिसका शुभारंभ धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री ने विधिवत पूजन कर किया है। अब देश दुनिया से आने वाले लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। बागेश्वरधाम का यह पहला ATM स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा SBI ने खोला है।

PunjabKesari

बागेश्वर धाम पीठ पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आज एक बड़ी सुविधा के रूप में नेशनल बैंक SBI ने अपनी ATM मशीन चालू की है। बैंक ने दो ATM मशीनें प्रारंभ की जिसका उद्घाटन पूज्य सरकार ने फीता काटकर किया। जहां अब आने वाले दिनों में बागेश्वर धाम पीठ पर एक SBI शाखा भी प्रारंभ होगी।

PunjabKesari

बता दें कि देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं के आस्था केंद्र बागेश्वर धाम पर पैसे निकालने में पहले काफी असुविधा होती थी। श्रद्धालुओं को पैसे निकालने के लिए बागेश्वर धाम से 15 किलोमीटर दूर बमीठा और 30 किलोमीटर दूर छतरपुर जाना पड़ता था। अब बागेश्वर धाम पर ATM मशीन लग गई है, जिसका उद्घाटन पूज्य सरकार ने किया जिससे किसी को कोई असुविधा न हो, इसके लिए शाखा में कोशिश की जाएगी कि विदेशी मुद्रा और भारतीय मुद्रा का भी लेन-देन हो सके ताकि विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की विदेशी मुद्रा संबंधी असुविधा न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News