MP डिप्टी सीएम का बड़ा दावा ! नशे की जो शीशी पहले 100 रुपये में मिल जाती थी,आज 500 रुपये में भी नहीं मिल रही!
Saturday, Aug 23, 2025-05:39 PM (IST)

रीवा (गोविंंद सिंह): रीवा में प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नशे के खिलाफ लगातार प्रहार कर रही है और नशा कारोबार पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन और कानून की सख़्ती का असर यह है कि जो नशे की शीशी पहले 100 रुपये में मिल जाती थी, आज वही 500 रुपये में भी आसानी से उपलब्ध नहीं हो रही है। डिप्टी सीएम ने दावा किया कि अब तक 500 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। नशे का धंधा करने वाले माफ़िया और सप्लायर सलाखों के पीछे हैं। प्रशासन लगातार छापेमारी कर रहा है ताकि नशे की जड़ें पूरी तरह खत्म की जा सकें।
नशे को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा
राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल अपराधियों को पकड़ना ही नहीं, बल्कि समाज को नशे की बुरी लत से मुक्त करना है। नशे को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा और जो भी इस काम में लिप्ट होंगे उन्हें सख्त से सख्त से सजा मिलेगी हम नशा माफिया के लगातार एक्शन कर रहे हैं बेहतर भविष्य के लिए युवाओं के सहयोग की भी बहुत जरुरत है
इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने जनता से अपील की कि यदि उनके आसपास कोई व्यक्ति नशे की गिरफ्त में है, तो उसकी जानकारी प्रशासन को दें। प्रशासन उसे अपराधी नहीं, बल्कि एक रोगी मानकर सुधारने और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेगा। डिप्टी सीएम ने विश्वास जताया कि सरकार और जनता के सहयोग से प्रदेश को जल्द ही "नशामुक्त समाज" बनाने का सपना पूरा होगा।