कभी झाड़ियों के पीछे तो कभी कंबल में...प्रेमियों के लिए आशिकी का अड्डा बना जिला अस्पताल, वीडियो से हड़कंप

Tuesday, Nov 11, 2025-11:51 AM (IST)

अशोकनगर : मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के जिला अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल परिसर में युवक और युवती के अश्लील हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह वीडियो अस्पताल के माधव उद्यान पार्क का बताया जा रहा है, जहां दिनदहाड़े प्रेमी जोड़ा झाड़ियों की ओट में अश्लील हरकतें करता नजर आया। वहीं दूसरा वीडियो अस्पताल के मुख्य गेट का है, जिसमें रात के समय एक जोड़ा कंबल के अंदर आपत्तिजनक हरकतें कर रहा था। जैसे ही दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

सिविल सर्जन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पार्क के अंदर की झाड़ियां और पेड़ कटवाना शुरू कर दिया। साथ ही सुरक्षा एजेंसी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। सिविल सर्जन ने कहा कि इस मामले में जिम्मेदार कर्मचारियों की जानकारी जुटाई जा रही है और पार्क में लाइट लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

हालांकि, अस्पताल में पहले से लगे सीसीटीवी कैमरों और मॉनिटरिंग व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि सिविल सर्जन के कक्ष में मॉनिटरिंग की सुविधा है, लेकिन लगातार छुट्टी पर रहने और स्थाई उपस्थिति न होने के कारण निगरानी सही तरीके से नहीं हो पा रही।

गौरतलब है कि पिछले एक माह में यह दूसरा मौका है जब अशोकनगर जिला अस्पताल चर्चा में आया है। इससे पहले मरीज के पलंग पर शराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था। अब अस्पताल के पार्क और गेट पर अश्लील हरकतों के वीडियो सामने आने से सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि अस्पताल परिसर में कड़ी निगरानी और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News