न मंडप न अग्नि के सात फेरे, प्रेमी जोड़े ने थाने में रचाई शादी, गवाह बने पुलिसवाले

Wednesday, Aug 14, 2024-11:22 AM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर के महिला थाना में एक जोड़े की शादी की रचाई गई। इस अनोखी शादी में न तो वर पक्ष शामिल हुआ और न ही वधु पक्ष बल्कि खुद थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री गवाह बनी और उन्होंने दोनों को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं देकर विदा किया। 

PunjabKesari

दरअसल, दोनों लड़का-लड़की में सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन उनके घर वाले शादी को तैयार नहीं थे। इसके बाद दोनों ने महिला थाने में आवेदन दिया और महिला थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री और थाना स्टाफ ने दोनों के बालिग होने के चलते थाना में ही शादी करवा दी। वर वधु ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी की रस्में पूरी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News