प्रभारी मंत्री के सामने अफसरों पर बिफरे विधायक, दी ये चेतावनी

2/11/2019 10:46:33 AM

भोपाल: जिला योजना समिति की पहली बैठक में प्रदेश सरकार के मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों ने प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार के सामने अधिकारियों को जमकर घेरा। उन्होंने शहर की खराब सड़कों, बिजली कटौती और बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था के साथ ही पोषण आहार वितरण व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। जनप्रतिनिधियों ने हर मामले में अफसरों की कमी गिनाते हुए कहा- अफसर या तो काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं अथवा उन्हें फॉलो नहीं कर रहे। ऐसे में लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं। 
 

PunjabKesari



अधिकारियो को दी चेतावनी
बैठक में चंबल नदी से पानी लाने के प्रोजेक्ट में बाधक  विभिन्न विभागों की एनओसी का मामला भी उठा। इस पर प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार ने वन विभाग के अधिकारियों को जल्द एनओसी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा- मैं इस बार सारे प्वाइंट नोट करके ले जा रहा हूं। अगली बैठक तक इन पर काम हो जाए। यदि  काम नहीं हुआ और लापरवाही नजर आई तो संबंधित अधिकारी पर एक्शन के लिए सीधा प्रस्ताव भोपाल भेजा जाएगा।'

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News