खंडवा में गरजा मोहन सरकार का बुलडोजर, 70 से अधिक कच्चे पक्के अतिक्रमण ध्वस्त, कार्रवाई से कई लोग नाराज
Wednesday, Oct 29, 2025-06:54 PM (IST)
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में जिला प्रशाशन ने अतिक्रमण पर एक बड़ी कार्रवाई की है जिसमें 70 से अधिक लोगों के अवैध दुकान मकान पर बुलडोजर चलाकर उन्हें तोड़ दिया है। कार्रवाई से नाराज होकर कुछ लोगों ने पक्षपात के आरोप भी लगाए हैं। इस दौरान खंडवा एसडीएम सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

दरअसल, खंडवा देड़तलाई मार्ग पर गुड़ी बस स्टैंड पर लंबे समय लोगों ने दुकान, मकान बनाकर अतिक्रमण कर रखा था। बार बार यातायात बाधित होने से कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देश में बुधवार टीम गुड़ी पहुंची और सड़क किनारे बने अवैध अतिक्रमण पर जेसीबी चलाकर हटाना शुरू कर दिया। कार्रवाई सुबह 11 बजे से शुरू कर दी जिसमें राजस्व अधिकारी सहित पुलिस बल मौके पर तैनात रहे। दिनभर चली इस कार्रवाई में 70 से अधिक दुकान मकान से अतिक्रमण हटाया गया।
कार्रवाई के दौरान कुछ ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और प्रशाशन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबों की दुकानें हटा रहे, रसूखदार पर कार्रवाई में ढील क्यों दी जा रही है जबकि हमारे जीवन यापन का मुख्य श्रोत सिर्फ एक दुकान ही थी, उसे भी तोड़ दिया गया है। अब हमारे परिवार पर भरण पोषण का संकट बढ़ेगा। हमें न्याय चाहिए।

नायब तहसीलदार विजय महाजन ने कहा कि अतिक्रमण की कार्रवाई में सड़क किनारे के 70 कच्चे पक्के मकान दुकान को हटाया गया है जो सड़क के दायरे में थे। उन्हें ही तोड़ा गया है। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया। कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से की गई है।

