नहीं बदलेगा दीनदयाल रसोई का नाम, CM शिवराज बोले- प्रस्ताव था लेकिन परिवर्तन का सवाल ही नहीं

Wednesday, Jun 28, 2023-02:56 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीनदयाल रसोई को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चलने वाली दीनदयाल रसोई के नाम में कोई परिवर्तन नहीं होगा। CM चौहान ने अपने बयान में कहा कि ये रसोई दीनदयाल रसोई ही रहेगी, नाम में कोई परिवर्तन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इसके नाम के परिवर्तन का प्रस्ताव था, लेकिन परिवर्तन का कोई सवाल नहीं है। प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में व्यवसाय एवं श्रम कार्यों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से गरीब परिवारों के आगमन को देखते हुए सभी जिला मुख्यालयों और 6 धार्मिक नगरी मैहर, अमरकंटक, महेश्वर, ओंकारेश्वर, चित्रकूट एवं ओरछा में‘दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना' का संचालन होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News