MP के इस गांव के हाल बदहाल, 5 सालों में विधायक ने नहीं दिखाया अपना चेहरा

Thursday, Nov 08, 2018-12:13 PM (IST)

सतना: एक ओर जहां CM शिवराज प्रदेश में हुए विकास का बखान करते नहीं थकते, वहीं कई ऐसे गांव भी हैं,जो विकास से पूरी तरह वंचित है। मध्यप्रदेश के सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र में एक छिटिया मोट गांव है, यह गांव सालों से विकासहीन है। इस गांव की आबादी 200-300 है जिसमें सिर्फ 2-3 परिवारों के घर ही पक्के हैं। यहां के लोग बड़ी मुश्किल से गुजर बसर करते हैं। छिटिया मोट गांव में एक कच्चे घर में चार लोगों का परिवार रहता है। इस परिवार ने धूप से बचने के लिए पुराने कपड़ों की छत बना रखी है। 
 

PunjabKesari

गांव के लोगों का कहना है कि गांव में ज्यादातर लोग या तो किसान हैं या फिर मजदूर हैं। जो किसान खेती करते हैं उनकी हालत भी ऐसी है कि सूखा पड़ने की वजह से सर पीट रहे हैं। गांववासियों का कहना है की इन्होंने पिछले पांच सालों से अपने विधायक का चेहरा भी नहीं देखा है। वैसे तो ये गांव शहर से महज 10 किलोमीटर दूर है पर अगर कोई बीमार पड़ जाए तो शहर पहुंचने के लिए यहां से कोई साधन नहीं है। लोगों का कहना है कि गांव में हम लोगों को पीनी का पानी तक नसीब नहीं है। ये सभी इस हैण्ड पंप पर ही आश्रित हैं जिस से पानी निकालने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News