कार में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर भौकाल मचाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे! कार जब्त कर ठोका जुर्माना

Tuesday, Mar 04, 2025-04:49 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : भोपाल की सड़कों पर युवाओं द्वारा रात के समय बाइक और कार से स्टंट करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसको लेकर पुलिस ने रात के समय विषेश पेट्रोलिंग करना शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कल देर रात को अटल पथ पर पेट्रोलिंग के दौरान एक पीले रंग की कार को उसका चालक जवाहर चौक से प्लेटिनम प्लाजा की तरफ ले जाता हुआ दिखा। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर कार को रोका गया। कार में एक महिला भी बैठी हुई थी जिसने कार रोकने पर आपत्ति जताते हुए अपना प्रभाव पुलिस पर दिखाया। जिसके बाद थाने से महिला पुलिस कर्मी को बुलाकर टीटी नगर थाना स्टाफ के द्वारा रेसिंग कार जो कि अपने मॉडिफाइड साइलेंसर के कारण काफी तेज आवाज कर रही थी जिससे राहगीर एवं आमजन में भय पैदा हो रहा था। उसको अपने कब्जे में लेकर चैक किया तो होण्डा कार के चालक मोहसिन खान के पास वाहन चलाने का लाइसेंस नहीं मिला। पुलिस ने पूछताछ के बाद कार सवार महिला को मौके से रवाना किया और कार की चैकिंग की।

इस दौरान कार में मॉडिफाइड साइलेंसर, चारों काचों पर काली फिल्म, नंबर प्लेट मुताबिक प्रावधानों के नहीं मिलने एंव कार के मूल स्वरूप एवं मूल लाल रंग को बिना अनुमति के परिवर्तित करने तथा वाहन को खतरनाक ढंग से चलाते पाये जाने पर चालक मोहसिन खान एवं वाहन के पंजीकृत मालिक अनस खान के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओँ के तहत कार्रवाई कर कार को जब्त कर लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News