शेष 12 दिन और: किसका होगा मध्यप्रदेश, पढिये आज की मुख्य खबरें

11/15/2018 7:24:15 PM

भोपाल: प्रदेश में आज से 12 दिन बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी धुआंधार प्रचार में जुटीं है। प्रदेश स्तर पर कांग्रेस के भी तमाम बड़े नेता कमज़ोर विधानसभाओं में पार्टी को मज़बूत करने में लगे हैं। हालांकि कांग्रेस अब हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। क्योंकि कांग्रेस गुजरात और कर्नाटक वाली गलती यहां नहीं दोहराना चाहती है। इसीलिए कांग्रेस अब अपना चुनावी कैंपेन आखिरी दिन तक चलाना चाहती है। गुजरात और कर्नाटक में कांग्रेस आखिरी दिन में कमजोर व अति-उत्साहित हो गई थी। जिसका नतीजा सभी ने देखा। 

PunjabKesari

जहां बीजेपी लगातार चौथी बार सरकार बनाने के लिए लड़ रही है। वहीं कांग्रेस भी अपने कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। हाल ही में अपने मैनीफेस्टो में संघ को सरकारी संस्थाओं में बैन करने का दांव कांग्रेस पर ही उल्टा पड़ गया था। लिहाज़ा पार्टी अब हर कदम फूंक-फूंक कर उठा रही है।

PunjabKesari

जितने दिन चुनाव को लेकर कम होते जा रहे हैं, वैसे ही नेताओं के बीच बयानबाजी और आपसी गृह युद्ध भी बढ़ता ही जा रहा है। यह बयानबाजी चुनाव में कितना कारगर साबित होती है, ये तो आने वाला वक्त ही जानता है।
आज की राजनीतिक घटनाएं... 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News