मैहर में गांव में अचानक गिरने लगी घरों की छत, ग्रामीणों में दहशत

Sunday, Jun 01, 2025-05:00 PM (IST)

मैहर। (प्रशांत शुक्ला): मध्य प्रदेश के मैहर जिले के बदेरा थाना क्षेत्र के ग्राम सड़ेरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव के कई घरों की छतें अचानक गिर गईं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गांव के पास स्थित एमपी बिरला आरसीसीपीएल सीमेंट फैक्ट्री की खदानों में होने वाली ब्लास्टिंग की वजह से उनके घरों को लगातार नुकसान हो रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन को इस खतरे से अवगत कराया, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। उल्टा, उन्हें शांत रहने की सलाह दी गई।

PunjabKesariअब स्थानीय लोग मीडिया के माध्यम से प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित करना चाहते हैं। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो  बड़ा नुकसान हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News