छतरपुर की बदहाल व्यवस्था का शर्मनाक सच: कुत्तों ने सड़क पर गाय को नोचा..
Wednesday, Oct 08, 2025-02:37 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): वीभत्स नजारा छतरपुर शहर के महोबा रोड का है, जहां किसी वाहन ने सड़क पर बैठी गाय को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। फिर कुत्ते उसे नोच-नोचकर खा रहे थे।
यह घटना शहर की नगरीय व्यवस्था और नगरपालिका की कार्यप्रणाली की दशा और दुर्दशा को उजागर करती है। दरअसल, यह पहला और आखिरी मामला नहीं है।
इस तरह के रोजाना और लगातार हो रहे मामले जिले में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि, शासन और प्रशासन मौन होकर तमाशा देख रहे हैं।