भारी बारिश से MP में बिगड़े हालात, घर छोड़ने को मजबूर लोग
Wednesday, Sep 11, 2019-04:05 PM (IST)

भोपाल: भोपाल में 4 दिन से लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ गए हैं और जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है। आलम यह है कि गांवों में पानी भर जाने से लोगों को अपने-अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण लोगों के समान भी बारिश में खराब हो रहा है। बारिश के कहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लोग बुधवार को गैस सिलेंडर तक लेकर जाते दिखाई दिए।
Madhya Pradesh: Flood like situation in low-lying areas of Bhopal after water was released from Kaliasot Dam. pic.twitter.com/WLzYJhxXac
— ANI (@ANI) September 11, 2019
कलियासोत डैम से पानी छोड़ने पर बिगड़े हालात
भारी बारिश से पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। लबालब हुए भदभदा और कलियासोत डैम से 60 घंटों से पानी छोड़ा जा रहा है। मंगलवार शाम पांच बजे भदभदा डैम के चार गेट खोल दिए गए, जिससे निचली बस्तियों में पानी भर गया और लोग घर छोड़ने को मजबूर हो गए।