चिमनी जलाकर सो गया युवक, अचानक भड़क गई चिंगारी, जिंदा जलकर मौत
Friday, Aug 01, 2025-12:19 PM (IST)

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसने सभी को हिला कर रख दिया। यहां रोशनी की व्यवस्था करना एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। बिजली गुल होने के कारण युवक ने खेत में बनी अपनी झोपड़ी में चिमनी जलाकर नींद ली, लेकिन अचानक चिंगारी भड़क उठी और आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते युवक की मौत हो गई। घटना पपौंध थाना क्षेत्र के जमुनी गांव की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय रामदास कोल, पिता लाला कोल, रात में अपने खेत पर बने कच्चे मकान में ठहरा हुआ था। बिजली न आने से उसने कमरे में चिमनी जलाई और सो गया। अचानक चिमनी से उठी चिंगारी ने पास रखी पन्नी और अन्य ज्वलनशील सामान को आग लगा दी।
आग और धुएं से बचने के लिए रामदास कमरे में रखे ड्रम पर चढ़ गया, लेकिन दम घुटने से बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। सुबह पड़ोसियों ने झोपड़ी से धुआं निकलते देखा और शोर मचाया। दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण उसे तोड़ना पड़ा। अंदर का नजारा देखकर लोगों के होश उड़ गए।
सूचना मिलने पर पपौंध थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा चिमनी की वजह से लगी आग का परिणाम लग रहा है। मामले की जांच जारी है।