भोपाल में किराना दुकान में लगी भीषण आग, ड्राई फ्रूट्स जलकर राख

Wednesday, Jul 23, 2025-12:24 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के व्यस्ततम एवं पुराने मार्केट हनुमानगंज गल्ला बाजार में ड्राई फ्रूट्स किराना व्यापारी अमित बत्रा की दुकान में भीषण आग लग गई। रात्रि करीब 11.30 के बाद कुछ जलने की बदबू एवं धुआँ का एहसास हुआ, बाहर जाकर देखा तो बहुत से लोग शंकर बत्रा एवं अमित बत्रा की ज्ञानचंद एंड संस प्रतिष्ठान के बाहर खड़े हुए थे, जहां भयंकर आग लग चुकी थी, फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस प्रशासन भी आ गई।

PunjabKesariलेकिन दुकान मालिक को कुछ समय लग गया जिसके कारण शटर खुलने में समय लग गया, फिर फायर ब्रिगेड ने तत्परता के साथ आग को काबू में पाया गया, आग पूर्ण रूप से बुझाने में रात्रि करीब 1:00 बज गए थे।

कारोबारी अमित बत्रा एवं शंकर बत्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टता में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से हो सकती है, अभी नुकसान का आकलन करना मुश्किल है, इस आग में लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है मैंने अभी 22 जनवरी को ही नई दुकान खोली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News