विधानसभा समितियों को प्रभावशाली बनाने भोपाल में होगा मंथन, सात राज्यों के स्पीकर होंगे शामिल

Sunday, Jul 13, 2025-10:33 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश विधानसभा में सोमवार, 14 जुलाई को समिति प्रणाली की समीक्षा और उसे अधिक प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से देश के सात राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों का मंथन होगा। यह बैठक सुबह 10:30 बजे से विधानसभा परिसर में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे।

PunjabKesariयह बैठक उन समितियों की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ बनाने पर केंद्रित रहेगी, जो कैग की ऑडिट रिपोर्ट, वित्तीय मामलों की समीक्षा और विधानसभा सदस्यों को दी जाने वाली सुविधाओं से संबंधित कार्य देखती हैं। बैठक के मिनिट्स बाद में लोकसभा को सौंपे जाएंगे, जिनके आधार पर भविष्य में नई व्यवस्था देश के विभिन्न राज्यों में लागू की जा सकती है।

इस अहम बैठक में राजस्थान के स्पीकर वासुदेव देवनानी, उत्तर प्रदेश के सतीश महाना, पश्चिम बंगाल के विमन बैनर्जी, सिक्किम के मिग्मा नोरबू शेरपा, हिमाचल प्रदेश के कुलदीप सिंह पठानिया और ओडिशा की स्पीकर सूरमा पाढ़ी हिस्सा लेंगे। साथ ही विभिन्न विधानसभाओं के प्रमुख सचिव एवं सचिव भी बैठक में मौजूद रहेंगे।

PunjabKesariइससे पहले रविवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा परिसर पहुंचकर बैठक की तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक से संबंधित सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किए जाएं।

यह पहली बार है जब मध्य प्रदेश को इस तरह की राष्ट्रीय कमेटी की अध्यक्षता का अवसर मिला है। उल्लेखनीय है कि यह समिति राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में गठित की गई थी। बैठक के बाद सभी सदस्य उज्जैन भ्रमण के लिए रवाना होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News