भविष्य की लहरों पर सवार ,भोपाल में बनेगा मछलियों का डिजिटल संसार!

Sunday, Jul 13, 2025-09:46 AM (IST)

भोपाल/उज्जैन। (इज़हार ख़ान): मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन से भोपाल में बनने वाले अत्याधुनिक एक्वा पार्क एक्वेरियम का वर्च्युअली भूमि पूजन किया। इस परियोजना का निर्माण 40 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। एक्वा पार्क में डिजिटल एक्वेरियम, वाटर टनल और 3डी इंटरैक्टिव ज़ोन सहित कई सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।

यह पार्क भोपाल में भदभदा के पास स्थित होगा। केंद्र सरकार ने इस पहल के लिए 25 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं, जिसमें राज्य सरकार 15 करोड़ रुपये का योगदान देगी, जिससे यह 40 करोड़ रुपये की एक महत्वपूर्ण परियोजना बन जाएगी। एक्वा पार्क के दो साल में पूरा होने की उम्मीद है। यह एक्वा पार्क बच्चों के लिए शिक्षा और अनुसंधान का एक नया केंद्र बनेगा। इसके साथ ही पर्यटकों के लिए भी एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र साबित होगा।

पर्यटक समुद्री और मीठे पानी की मछलियों की सैकड़ों प्रजातियों को देख सकेंगे। डिजिटल एक्वेरियम, वाटर टनल और 3डी इंटरैक्टिव ज़ोन के अलावा, पार्क में बच्चों के लिए एक समुद्री जीवन शिक्षण केंद्र, पारंपरिक और नवीन मत्स्य पालन तकनीकों को प्रदर्शित करने वाला एक शोध केंद्र, मत्स्यपालकों के प्रशिक्षण के लिए एक मत्स्य सेवा केंद्र, एक उद्यमिता विकास और ऊष्मायन केंद्र, और रंग-बिरंगी मछलियों और मछली से संबंधित उपहारों को प्रदर्शित करने वाला एक कैफेटेरिया भी शामिल होगा। पार्क में पर्यावरण शिक्षा और संरक्षण पर केंद्रित कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएँगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News